कैथल, 20 दिसंबर।ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन तहत पीओ व बेलजंपरों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के नेतृत्व में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा अलग अलग 4 मामलों में 3 भगौड़ों को काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीओ पकड़ो स्टाफ के प्रभारी एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआई महा सिंह
व एएसआई राजकुमार की टीम द्वारा अर्जुन नगर कैथल निवासी सुरजीत को गिरफ्तार किया गया। वह वर्ष 2018 के दौरान के एक बाउंस मामले में 27 जनवरी 2025 को पीओ घोषित किया गया था। इसके अलावा भी थाना शहर क्षेत्र के वर्ष 2020 के एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में भी आरोपी सुरजीत को न्यायालय द्वारा 3 नवंबर 2025 को पीओ घोषित
किया गया था। एक अन्य मामले में एसआई सतीश कुमार की टीम द्वारा गांव बुढाखेड़ा निवासी संदीप को काबू किया गया। वे वर्ष 2018 के दौरान थाना शहर क्षेत्र अंतर्गत के एक मामले में न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए गए थे। आरोपी द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप तहत न्यायालय द्वारा उसको 10 दिसंबर 2025 को
पीओ घोषित किया गया था। एक अन्य मामले में एचसी अनिल द्वारा वर्ष 2019 दौरान के चेक बाउंस मामले में आरोपी फतेहपुर निवासी दर्शन को काबू किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा 26 मार्च 2025 को पीओ घोषित किया गया था।

