कैथल, 20 दिसंबर। आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन रेखा चौहान, पूजा शर्मा ने सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा से अवगत करवाया। रेखा चौहान एसडीएमएन विद्या मंदिर नीलोखेड़ी में प्रधानाचार्या के पद पर कार्य कर रही हैं और 2017 से सर्टिफाइड ट्रेनर के रूप में
कार्य कर रही हैं। वे मंत्री राम विलास पासवान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपने सहयोग के लिय सम्मानित भी रही है। पूजा शर्मा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में पीजीटी फिजिक्स के पद पर कार्य कर रही हंै और राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड से सम्मानित हैं। रिसोर्स पर्सन द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के आधारभूत ढांचे पर बात की गई और छात्रों के समग्र विकास
के लिए विभिन्न प्रणालियों पर भी बातचीत की गई। छात्रों के समुचित व सर्वांगीण विकास में पंचकोष विकास पद्धति व अन्य शिक्षण पद्धतियों के बारे में बताया। स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट व उपप्रधानाचार्या वीना बंसल ने दोनों रिसोर्स पर्सन का आभार प्रकट किया और उनके द्वारा की गई जानकारी को शिक्षण क्षेत्र में बहुत सहायक माना। उन्होंने इसे शिक्षण
पद्धति व समय की मांग बताया। इन्होंने बताया कि जब तक शिक्षक नई शिक्षण पद्धतियों और नवाचार को अपने शिक्षण में नहीं लाएंगे तब तक शिक्षा के समग्र उद्देश्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकेगा। स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अश्विनी शोरेवाला तथा प्रधान सरल शांत मंगल ने भी दोनों रिसोर्स पर्सन द्वारा दी गई जानकारी और शिक्षण की नई पद्धतियों से अवगत कराने के लिए उनका धन्यवाद किया।

