Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचारगांव पाई में डबल मर्डर में नियमानुसार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गांव पाई में डबल मर्डर में नियमानुसार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कैथल, 20 दिसंबर  । थाना पुण्डरी क्षेत्र के गांव पाई व जटेडी रोड पर जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश के दोहरे हत्याकांड मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमानुसार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी उपासना ने जानकारी देते हुए बताया की तेजेन्द्र उर्फ तेजी निवासी गांव पाई की शिकायत अनुसार उसके परिवार व गांव के ही चेला राम के परिवार के बीच पिछले करीब 14–15 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते वर्ष 2012 में हुए झगड़े में चेला राम के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई थी, उस मामले में उनके

परिवार के कई सदस्यों को सजा हुई थी तथा वर्ष 2018 में वो सभी हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए थे। 19 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे वह अपने ताऊ के लड़के सुनील के साथ गांव की गली में खड़ा था। उसी दौरान उसके ताऊ भाना श्मशान वाले खेत से घर लौट रहे थे। जब भाना गांव में पहुंचे तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक हथियार लहराते हुए आए और भाना पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा और मौके

पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने मौके पर धमकी देते हुए कहा कि उन्होंने परिवार के एक अन्य सदस्य राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश को भी गोली मार दी है और उसकी लाश जटेडी रोड के खेतों में पड़ी है। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। परिजनों द्वारा मौके पर जाकर देखने पर राजेन्द्र की स्कूटी सड़क पर खड़ी मिली और कुछ दूरी पर खेतों में उसकी गोली लगी लाश बरामद हुई। जिस बारे थाना पूंडरी में हत्या का मामला दर्ज किया गया। एसपी ने  बताया मामले की गहनता को

देखते हुए जिले की सभी क्राईम युनिट स्पेशल डिटेक्टिव युनिट, सीआई-1, एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ सहित थाना पूंडरी पुलिस को आरोपियो की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। पुलिस द्वारा लगातार प्रयास करते हुए विभिन्न जगह पर छापेमारी की गई तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। पुलिस द्वारा दी जा रही लगातार दबिश व पुलिस दबाव के चलते दो आरोपियों पाई निवासी राहुल (26 वर्ष)  व विजय (22 वर्ष) द्वारा शनिवार को थाना पूंडरी में आत्मसमर्पण

किया गया। जिन्हे नियमानुसार कार्रवाई तहत एसडीयु के एसआई विरेंद्र की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राहुल व विजय के पिता की जमीनी विवाद के कारण वर्ष 2012 में उक्त पक्ष द्वारा हत्या की गई थी। जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों द्वारा उक्त वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी राहुल पर पहले

भी हत्या व गंभीर चोटे मारने व गोली चलाने के 2 मामले दर्ज है। आरोपी विजय पर गंभीर चोटे मारने सहित गोली चलाने व चोरी का प्रयास के दो मामले दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग 2 अवैध देशी कट्टे बरामद किए गए है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है। दोनो आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments