कैथल, 21 दिसंबर । राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जीवन कला विषय पर एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू नरवाल, प्रबंध निदेशक लाभ सिंह लैलर, मुख्य अतिथि एवं संसाधन व्यक्तियों वीना सिंह सांगवान और भूषण कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापकों द्वारा सामूहिक प्रार्थना भी की
गई। प्रशिक्षण सत्र के दौरान दोनों संसाधन व्यक्तियों ने शिक्षकों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्म-विश्वास, निर्णय क्षमता, समस्या समाधान, सकारात्मक सोच, सहयोग की भावना, भावनात्मक संतुलन तथा प्रभावी संवाद कौशल विकसित करने की विधियों से अवगत कराया। कक्षा शिक्षण में जीवन से जुड़े अनुभवों को जोडक़र सीखने की प्रक्रिया को अधिक व्यावहारिक, रोचक और प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नई शिक्षा
नीति 2020 के अनुरूप आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, व्यवहारिक ज्ञान, नैतिक मूल्यों तथा प्रभावी कक्षा प्रबंधन पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ अन्य जिलों से आए अध्यापकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्या मीनू नरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षक के लिए जीवन कला से संबंधित प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक लाभ सिंह लैलर
ने कहा कि जीवन कला से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्म-अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने के लिए शिक्षकों का नवीन शिक्षण पद्धतियों से जुडऩा समय की आवश्यकता है।

