कैथल, 21 दिसंबर। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज की आज्ञा से मानव उत्थान सेवा समिति कैथल द्वारा सुबह 9 से 10 बजे तक विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर श्री हंस सद्भावना मंदिर कैथल आश्रम करनाल रोड में सामूहिक ध्यान शिविर का आयोजन कैथल आश्रम के प्रभारी महात्मा
सुमिता बाई और अनुपमा बाई द्वारा किया गया। कैथल के सभी प्रेमियों और गणमान्य व्यक्तियों ने विश्व ध्यान शिविर में भाग लिया और योग साधना की। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मानव सेवा दल और शाखा आश्रम विभाग के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

