कैथल, 21 दिसंबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरजीत छाबड़ा ने वोट चोरी और एसआईआर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष की पूरी राजनीति झूठ, भ्रम और साजिश के इर्द-गिर्द घूम रही है। जैसे ही चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया को तेज किया, विपक्षी दल लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने में जुट गए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एसआईआर कोई नई या मनमानी व्यवस्था नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही एक
संवैधानिक प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य फर्जी, मृत एवं डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाकर केवल पात्र नागरिकों को ही मताधिकार दिलाना है। छाबड़ा ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों ने वर्षों तक फर्जी वोटों के सहारे राजनीति की वही आज वोट चोरी का झूठा आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष जानता है कि मतदाता सूची के शुद्ध होते ही उनकी तुष्टिकरण और
धोखाधड़ी की राजनीति समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना लोकतंत्र का सीधा अपमान है। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को मजबूत करने में विश्वास रखती है और हर उस प्रक्रिया का समर्थन करती है जो चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाती है। अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि कैथल
सहित पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर एसआईआर की वास्तविकता जनता के सामने रखेंगे और विपक्ष के झूठे प्रचार का पर्दाफाश करेंगे।

