कैथल, 21 दिसंबर । पब्लिक हेल्थ ग्रामीण ट्यूबवैल ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश व जिला कार्य समिति के सदस्य अपनी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ज्योति सैनी से मिले और मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा। उनकी मांगों में ग्रामीण ट्यूबवैल ऑपरेटर को कौशल रोजगार निगम में पोर्ट किया
जाना, रोजगार निगम की फाइल काफी लंबे समय से वित्त विभाग में स्वीकृति के लिए विचाराधीन है उसको अति शीघ्र वित्त विभाग से स्वीकृति दिलवाई जाना, ग्रामीण ट्यूबवैल ऑपरेटर को जन स्वास्थ्य विभाग में समायोजित किया जाना, ग्रामीण ऑपरेटर की 8 घंटे की ड्यूटी ट्यूबल पर ही लेना क्योंकि ग्रामीण ट्यूबवैल ऑपरेटर दो भागों में फंसे हुए हैं, पंचायत और
पब्लिक हेल्थ उन्हें दोनों विभागों में ड्यूटी देनी पड़ती है चार-चार घंटे की और ग्रामीण ट्यूबवैल ऑपरेटरों का बकाया एरियर दिलवाना जो की काफ़ी लंबे समय से नहीं मिला है। इस बारे में कई बार विभाग से बातचीत हो चुकी है। जिला अध्यक्ष ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष बलविंद्र, जिला अध्यक्ष हुकुम सैनी, संगठन मंत्री अमृत लाल के अलावा अन्य अन्य ट्यूबल ऑपरेटर साथी भी शामिल थे

