कैथल, 21 दिसंबर । जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए एक अनूठी आंतरिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय आनंदमय गणित के साथ सभी विषयों में समग्र शिक्षाशास्त्र, विशेष रूप से गणितीय शिक्षण पर बल था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यशाला का संचालन डॉ गौरव गर्ग पीजीटी मैथमेटिक्स इस्माइलाबाद और भूषण पीजीटी पॉलीटिकल साइंस अंबाला ने किया। इन दोनों रिसोर्स
पर्सन ने समस्त स्टाफ को प्रशिक्षित किया। उन्होंने इंटरैक्टिव सत्रों, व्यावहारिक गतिविधियों, पहेलियों और समूह चर्चाओं के माध्यम से शिक्षकों को नई शिक्षण विधियां सिखाईं। डॉ गर्ग और भूषण ने बताया कि आनंदमय गणित से छात्र न केवल गणितीय अवधारणाओं को आसानी से समझते हैं, बल्कि उनकी एकाग्रता, तार्किक सोच और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कार्यशाला में शिक्षकों ने हाथों-हाथ गणितीय खेल बनाए जो कक्षा में तुरंत लागू किए जा सकें। इस अवसर पर जाट हाई
स्कूल समिति के प्रधान राजकुमार बेनीवाल ने कहा कि हमारा संस्थान हमेशा से शिक्षा के नवीन आयामों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह आंतरिक कार्यशाला शिक्षकों को सशक्त बनाकर छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल करेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने कहा कि डॉ गौरव गर्ग और भूषण के अमूल्य मार्गदर्शन में यह कार्यशाला हमारे शिक्षकों के
लिए ज्ञान का खजाना साबित हुई। इससे छात्र गणित को पसंदीदा विषय बनाएंगे और समग्र विकास को नई गति मिलेगी। कार्यशाला में जाट हाई स्कूल समिति के उप-प्रधान बलजिंदर बनवाला, सचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन, जसवीर, सत्यवान माजरा, राजपाल, सन्नी, स्वतंत्र पाल, दलबीर, विक्रम, महावीर कुंडू, महावीर रावीश और रजत रापडिय़ा सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने शिरकत की।

