कैथल, 21 दिसंबर । शेमराक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। कर्नल अशोक शर्मा कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे और अध्यक्षता जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी नसीब सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुरुक्षेत्र पब्लिक स्कूल भागल की प्रधानाचार्या कमलेश नैन मौजूद रही। स्कूल की प्रिंसिपल नीलम मोदगिल ने
अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यालय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने स्कूल की मैगजीन का विमोचन किया। मुख्यातिथि कर्नल अशोक शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शेमराक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हर वर्ष नए आयाम स्थापित कर रहा है। वार्षिकोत्सव में
छात्र-छात्राओं ने जो प्रस्तुतियां मंच पर दी है, वे काबिले-तारीफ है। ऐसे आयोजनों में विद्यार्थियों को मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है, इसलिए वे अभिभावकों से अपील करते हैं कि ऐसे आयोजनों में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें। डीआइपीआरओ नसीब सैनी ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है, विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। शिक्षकों व अभिभावकों का सम्मान करते हुए जीवन में अच्छे संस्कारों को
अपनाएं। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक उज्ज्वल, परमजीत, विद्यार्थी लक्षिता, नेहा, दीपांशी, इनेश ने किया। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा, कविता, अंजू, रीतू, अलका, बिंदू, मीनाक्षी, ईशा, आरती, साक्षी, राजपाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

