कैथल, 21 दिसंबर । सुरक्षित जहर-मुक्त कृषि विषय पर व्ययखान देने हेतु विगत दिनों किसान सुनील कुंडु का चयन किया गया था। इसके बाद सुनील को सम्मानित करने हेतु बुलाया गया। दर्जन भर प्रतिभागियों में से हरियाणा और कैथल जिले से केवल सुनील कुंडु को चुना गया। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक ईश्वर सिंह कुंडु के पुत्र सुनील कुंडु ने इस बड़े
मंच से किसानों के सामने के समक्ष आ रही विमभिन्न समस्याओं पर विस्तार से अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने बताया कि कैसे छोटे से गांव के एक साधारण किसान ने कई खोज की व साबित किया सिर्फ स्कूली पढ़ाई, कम साधनों, दिक्कतों का सामना करते हुए एक किसान ने विश्व पटल पर खुद को साबित किया। फार्मर अवेयरनेस प्रोग्राम, इन्नोवेटिव फार्म
सुनील कुंडू का महत्वपूर्ण योगदान शीर्षक से संबोधन किया व अपने पिता ईश्वर कुंडु व सुनील और सुशील दोनों भाइयों द्वारा किस तरह उनके विचारों, खोजों को आगे बढ़ाया। फिक्की का पदाधिकारियों ने सुनील कुंडु का प्रमाणपत्र पत्र देकर सम्मानित किया।

