Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशफतेहाबाद डिपो के परिचालक के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के विरोध...

फतेहाबाद डिपो के परिचालक के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में किया प्रदर्शन

कैथल । हरियाणा राज्य परिवहन कैथल डिपो में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चे के घोषित प्रोग्राम के अनुसार फतेहाबाद डिपो के परिचालक कृष्ण कुंडू पर ड्यूटी के दौरान हमला करने वाले को गिरफ्तार न करने के विरोध में 10 बजे से 12 बजे तक डिपो प्रधान अमित कुमार, प्रवीण कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। संचालन मंदीप कुमार, कृष्ण गुलयाना ने

किया। प्रदर्शन में विशेष रूप से मौजूद राज्य नेता कृष्ण किछाना, विक्रम गुहना, सुशील कुमार, महावीर संधू, जिला महासचिव बलवान कुंडू,  अमित शर्मा, सुरेश करोड़ा, सुरेश मराठा, अंचित राज ने कहा कि 16 जून को राज्य परिवहन फतेहाबाद डिपो की एक बस संख्या एचआर-62 जीवी 2491 हरिद्वार से फतेहबाद जा रही थी। जब हिसार बस अड्डे पर पहुंची तो सवारियों के साथ कुछ लडक़े भी बस में बैठ गए। जब परिचालक कृष्ण कुण्डू द्वारा एक युवक को टिकट लेने के लिए कहा तो उसने जवाब दिया कि मैं टिकट नहीं लूंगा ओर मुझे ढंडूर उतार देना।
परिचालक ने कहा गाड़ी लंबे रूट हैं, ढंढूर स्टॉप नहीं है। इसके बाद युवक परिचालक से झगड़ा करने लगा ओर युवक ने अपने 10-15 साथियों को बुलाकर परिचालक पर हमला कर दिया। परिचालक को गंभीर चोटें आई है। कोई कार्यवाही नहीं करने के विरोध में फतेहाबाद डिपो के कर्मचारियों ने फतेहाबाद डिपो व टोहाना सब डिपो बंद करके हड़ताल कर दी।

उन्होंने कहा कि जीरकपुर व फतेहाबाद डिपो के चालक परिचलको पर जान लेवा हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा फतेहाबाद डिपो में राज्य सांझा मोर्चे की होने वाली बैठक में आगामी निर्णायक आंदोलन का एलान किया जाएगा। प्रदर्शन में कमल दिलबाग, सतीश, राममेहर, शिशपाल, उमेद परवेश, जसवीर बजीर खेड़ा, जोगेन्द्र, विरेन्द्र लालू, जय भगवान, इन्द्र पाल, सुखदेव सैनी, अरुण कुमार, सुनील कुमार, अनूप कुमार, संदीप कुमार, सुभाष कसान, विरेन्द्र मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments