Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलदुनियां में मानवता अमन चैन व शान्ति चाहती है : नागरिक अधिकार...

दुनियां में मानवता अमन चैन व शान्ति चाहती है : नागरिक अधिकार मंच

कैथल । जन संगठनों के सांझे मंच नागरिक अधिकार मंच कैथल की ओर से इजरायल द्वारा फिलीस्तीन पर लगातार किए जा रहे बर्बर हमलों के खिलाफ व शान्ति के पक्ष में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि दुनियां में आज मानवता अमन चैन से व मिलजुल कर रहना चाहती है। पिछले लम्बे समय से इजराइल ने फिलीस्तीनी नागरिकों पर कहर बरपाया हुआ है। फिलीस्तीन गाजा पट्टी को गोला-बारूद व मिसाईलों से खंडहर में तबदील कर दिया है। फिलीस्तीन के इलाके को हड़पने के लिए इस एक तरफा हमले में अब तक लगभग साठ हजार

नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें 61 प्रतिशत  से ज्यादा बच्चे, औरतें व बूजुर्ग हैं। इससे पहले जन संगठनों के कार्यकर्ता नागरिक अधिकार मंच कैथल के बैनर के तहत जवाहर पार्क में इक्कठे हुए, एक सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सतपाल आनन्द ने की। उन्होंने खुलासा किया कि द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी से खदेड़े गए यहूदियों को यूएनओ के फैंसले अनुसार व मानवीय आधार पर फिलीस्तीन के हिस्से में आश्रय के लिए जगह दी गई थी, धीरे-धीरे इन्होंने फिलीस्तीनी इलाके को कब्जाना शुरू कर दिया। सभा के बाद नागरिक अधिकार

मंच के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए नवग्रह चौक पहुंचे। उनके हाथों में स्लोगन लिखे प्ले कार्ड थे। इस अवसर पर सीटू नेता नरेश रोहेड़ा व खेत मजदूर यूनियन हरियाणा के महासचिव प्रेम चंद ने यह कहते हुए कार्यक्रम का समापन किया कि इजराइल का फिलीस्तीन पर एक तरफा युद्ध फौरी तौर पर रुके, इजराइल-ईरान, रुस यूक्रेन युद्ध भी तुरंत बंद हो। इनके चलने व फैलने से सारे देशों के लोग अलग अलग दिक्कतों से परेशान होंगे। इन देशों व आसपास के देशों में पढऩे वाले छात्र व नौकरी करने वाले लोग विषम परिस्थितियों में उन देशों को छोडऩे को मजबूर होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन युद्धों के पीछे अमेरिका फ्रांस आदि देशों की दादागिरी दिखाई देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments