कैथल में मंत्री कृष्ण लाल पंवार व पूंडरी में विधायक सतपाल जांबा करेंगे शिरकत
20 जून को होगी पायलट रिहर्सल
कैथल, 19 जून। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला कैथल के 6 खंडों में कलायत, राजौंद, गुहला, सीवन, पूंडरी, ढांड एवं जिला स्तर पर 20 जून 2025 को पायलट रिहर्सल व 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार शिरकत करेंगे, वहीं पूंडरी में विधायक सतपाल जांबा, कलायत में सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान, गुहला एवं राजौंद में उपमंडल अधिकारी, सीवन में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, ढांड में तहसीलदार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
डीसी ने बताया कि योग दिवस समारोह में सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स, सरंपच, पंच एवं इच्छुक जन साधारण भाग लेंगे। डीसी ने कहा कि योग को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाएं और इसके लाभों का अनुभव करें। योग का अर्थ है ‘‘जुड़ना‘‘ या ‘‘एकजुट होना‘‘। यह हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का एक माध्यम है। योग के विभिन्न आसन और प्राणायाम हमें शारीरिक रूप से
मजबूत और लचीला बनाते हैं, जबकि ध्यान और श्वास अभ्यास हमें शांत और एकाग्र चित्त रहने में मदद करते हैं।
डीसी प्रीति ने बताया कि कलायत खंड में नई अनाज मंडी में पायलट रिहर्सल व योग दिवस समारोह आयोजित होगा। इसी प्रकार सीवन खंड में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में, ढांड में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, पूंडरी, राजौंद, गुहला में योग स्थल अनाज मंडी रहेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम अतिरिक्त अनाज मंडी जींद रोड कैथल में किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस योग दिवस समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लें।

