पुरुष. महिलाओं, युवाओं और बच्चों को किया नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 19 जून । जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई व्यापक मुहिम के अंतर्गत “नशा जागरूकता टीमों द्वारा गांवों, कस्बों और शहरी कॉलोनियों में घर-घर जाकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर उन्हें इससे दूर रखना है। एसपी
आस्था मोदी के आदेशानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार शामिल किया गया है। उक्त पुलिस टीमों ने अब तक दर्जनों मोहल्लों, बस्तियों और पंचायतों में पहुँच कर आमजन से संवाद किया और नशे के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। वीरवार को उक्त टीम द्वारा थाना सीवन के गांव सैर, पहाड़पुर, उमेदपुर, रसुलपुर व कवारतन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
अभियान की मुख्य गतिविधियाँ:
घर-घर दस्तक: टीमें प्रतिदिन लोगों के घरों पर जाकर व्यक्तिगत बातचीत कर रही हैं। इस दौरान वे नशा करने से होने वाले मानसिक, शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसानों की जानकारी दे रही हैं।
नशा करने वालों की पहचानः डोर टू डोर जाकर पुलिस टीम नशा करने वालों की पहचान करके उनको इलाज के लिए प्रेरित भी कर रही है।
बच्चों और युवाओं को जागरूक करना: विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जा रही है तथा उन्हें बताया जा रहा नशा कैसे उनके भविष्य को बर्बाद कर सकता है।
महिलाओं की भूमिका: टीमों ने घर की महिलाओं से अपील की कि वे घर के पुरुष सदस्यों और बच्चों पर नजर रखें, और यदि कोई नशे की ओर बढ़ रहा है तो उसकी समय रहते काउंसलिंग करवाएं।
सहयोग और सूचना: नागरिकों से यह भी अपील की गई कि वे नशा बेचने या फैलाने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को गोपनीय रूप से दें।
पुलिस अधीक्षक का संदेश:
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। हमें इसे केवल कानून के बल पर नहीं, बल्कि जन सहयोग और जागरूकता से ही खत्म करना होगा। हर नागरिक को इस मुहिम का हिस्सा बनकर समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान देना चाहिए। कैथल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। किसी भी नशा तस्कर की सूचना बेझिझक पुलिस को दें।

