कहा : 9 की ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों की राष्ट्र व्यापी हड़ताल में करेंगे शिरकत
कैथल । रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लाक कैथल की बैठक प्रधान सतबीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला वरिष्ठ उपप्रधान जसबीर सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांगों का तुरन्त समाधान करे। वे लम्बे समय से अपनी मांगों के लिए आवाज उठा रहे हैं व सैंकड़ों बार ज्ञापन दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि लम्बी जद्दोजहद के बाद मई मास में
मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत हुई थी लेकिन अब तक बैठक की कार्यवाही पर रिपोर्ट जारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अभी संगठन की राज्य कमेटी की बैठक हुई है तथा इससे पहले राष्ट्रीय फैडरेशन की चैन्नई में हुई बैठक में फिर से आंदोलन का आगाज किया है। इसके तहत 15 जुलाई को सारे देश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके भारत सरकार व राज्य सरकारों को ज्ञापन दिए जाएंगे। कोषाध्यक्ष धूप सिंह सिरोही व सहसचिव मास्टर ईश्वर ढांडा ने कहा कि बातचीत के बाद मीटिंग की कार्यवाही रिपोर्ट जारी न
करने की स्थिति में हरियाणा सरकार के सामने कैशलैस मैडिकल प्रणाली लागू करने, आयु बढऩे पर पैन्शन बढ़ोतरी, कम्यूटेशन रिकवरी दस साल आठ महीनों में पूरी करने व न्यायालयों के फैसलों का सामान्यीकरण करने आदि मसलों को लेकर राज्य सरकार को भी ज्ञापन देंगे। ब्लाक कैथल के नेताओं रामफल गुहना, रामकुमार रोहेड़ा, बलदेव ग्राम सचिव, डॉ विकास आनन्द, रामकरण, सूबे सिंह आदि ने भी बैठक में बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी नौ जुलाई की ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों की राष्ट्र व्यापी हड़ताल के कार्यक्रमों में हर जगह बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। बैठक में रामसरण राविश, परमल पीटीआई, चंद्र भान, चंद्र शशि शर्मा, ईश्वर दयाल शर्मा, कृष्ण चंदाना, रामकुमार ग्राम सचिव आदि भी शामिल हुए।

