इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 20 जून । अवैध शराब तस्करो की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत थाना सदर पुलिस द्वारा एक आरोपी को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की थाना सदर पुलिस के एचसी विकास कुमार की टीम को एक गुप्त सुचना मिली की एक लड़का गांव मालखेड़ी रोड़ पर सड़क के
किनारे एक लड़का देसी शराब बेच रहा हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध लड़के को काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान गांव मालखेड़ी निवासी बलजीत उर्फ काला के रूप में हुई। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 14 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

