
इंडिया गौरव,राहुल सीवन । सीवन में श्री बाबा खाटू श्याम परिवार के प्रधान एवं पार्षद व श्री बाबा खाटू श्याम जी के परम भक्त संजय कंसल और परम भक्त विक्की ग्रोवर ने श्री बाबा खाटू श्याम प्रभु की महिमा पर भावपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बाबा खाटू श्याम जी कलियुग के वह देव हैं जो केवल सच्ची भक्ति पर कृपा बरसाते हैं ।
उन्होंने कहा कि श्री बाबा खाटू श्याम जी का नाम लेने मात्र से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दिल को शांति मिलती है । संजय कंसल ने बताया कि श्री बाबा खाटू श्याम जी का दरबार सभी के लिए समान रूप से खुला है जहां केवल भावना, समर्पण और विश्वास को महत्व दिया जाता है ।विक्की ग्रोवर ने कहा कि जो व्यक्ति निष्कपट होकर बाबा को याद करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि श्री बाबा खाटू श्यामजी नाम केवल एक आस्था नहीं बल्कि ऐसा संबल है जो जीवन की हर कठिन घड़ी में साथ
देता है । उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि सेवा, भक्ति और त्याग ही सच्चे श्याम भक्त की पहचान होते हैं ।संजय कंसल ने कहा कि बाबा की भक्ति करने वाला व्यक्ति न कभी टूटता है न कभी झुकता है क्योंकि उसे आशीर्वाद का अदृश्य सहारा हर समय प्राप्त होता है । उन्होंने बताया कि जब मनुष्य अपने भीतर के अहंकार, ईर्ष्या और क्रोध को समाप्त कर देता है तभी उसे सच्चे रूप में श्री बाबा खाटू श्यामजी मिलते हैं। विक्की ग्रोवर ने कहा कि श्री बाबा खाटू श्याम जी का नाम लेने से ही दुखों का बोझ हल्का हो जाता है और जीवन में नई
रोशनी का अनुभव होता है ।उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को श्री बाबा खाटू श्याम जी नाम का दीप अपने भीतर प्रज्वलित करना चाहिए क्योंकि वही दीप उसे अंधकार से उजाले की ओर ले जाएगा अंत में दोनों भक्तों ने कहा कि श्री बाबा खाटू श्याम जी की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है और जिसने एक बार उन्हें दिल से पुकार लिया वह कभी जीवन में अकेला नहीं रहता।

