Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलबदलेगी सडक़ों की सूरत, 109 करोड़ से दो स्टेट हाइवे समेत कुल...

बदलेगी सडक़ों की सूरत, 109 करोड़ से दो स्टेट हाइवे समेत कुल 98 सडक़ें चकाचक

कैथल । जिले में दो स्टेट हाइवे समेत कुल 98 सडक़ों की मरम्मत और निर्माण पर 109 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इन सडक़ों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ें शामिल हैं जिनकी हालत लंबे समय से खराब है। लोक निर्माण विभाग ने 2025-26 के वर्क प्लान के तहत इन सडक़ों का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को भेजा था जिसे

अब प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है और बजट भी अलॉट हो गया है। इनमें करनाल-कैथल, चीका-पिहोवा स्टेट हाइवे और ढांड-पूंडरी-राजौंद रोड जैसी महत्वपूर्ण सडक़ें शामिल हैं। वहीं 98 लोकल ग्रामीण सडक़ों की कुल लंबाई करीब 272.43 किलोमीटर है। पूंडरी क्षेत्र की 18 सडक़ों पर 1420.97 लाख रुपये खर्च होंगे जिनकी कुल लंबाई 48.35 किलोमीटर है।

वहीं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र की कुल 22 सडक़ों पर 2280.88 लाख रुपये खर्च होंगे, जिनकी लंबाई 56.93 किलोमीटर है। गुहला एरिया की 58 सडक़ों की हालत बाढ़ के दौरान और बाद में काफी खराब हो गई थी। इन सडक़ों की लंबाई 130.99 किलोमीटर है और इनके लिए 4656.82 लाख रुपये का बजट रखा गया है। ग्रामीण एरिया की 28 सडक़ों के निर्माण

और मरम्मत का जिम्मा मार्केटिंग बोर्ड ने उठाया है। इनमें से कई पर काम चल रहा है, जबकि कुछ पर कार्य पूरा हो चुका है। ये सडक़ें खेतों को मंडियों से जोडऩे वाले मार्ग हैं। इनमें 21 सडक़ें वर्क प्लान में और 7 मुख्यमंत्री घोषणाओं में शामिल हैं। कुल मिलाकर इनकी लंबाई लगभग 70 किलोमीटर है। मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल गोपेरा ने बताया कि संबंधित सभी सडक़ों पर काम तय समयसीमा में पूरा किया जा रहा है।

नगर परिषद की ओर से शहरी सडक़ों पर भी होगा काम
शहर के भगत सिंह चौक से लेकर रेलवे गेट, कबूतर चौक और राम नगर से माडल टाउन तक की सडक़ का निर्माण भी नगर परिषद की ओर से किया जाएगा। इसका टेंडर पहले ही हो चुका है और जल्द काम शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता वरुण कंसल ने जानकारी दी कि जिन सडक़ों को वर्क प्लान में शामिल किया गया है, उनकी रिपेयर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कई प्रोजेक्ट्स के टेंडर हो चुके हैं और शेष जल्द ही होंगे। इसके बाद कार्य तेज गति से शुरू होगा और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments