कैथल, 26 जून। नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर वीरवार को आईटीआई के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने बताया कि युवा राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए नशा मुक्त अभियान में सर्वाधिक संख्या में जुड़ें। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए प्रतिज्ञा करें कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त कराएंगे, क्योंकि बदलाव की शुरूआत अपने आप से होनी चाहिए।
उप सिविल सर्जन डॉ. नवराज सिंह द्वारा मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किगं सेवा के बारे में बताते हुए सरकार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति हेतू टोल फी हैल्प लाईन नंबर 14416 या 18008914416 के बारे भी विस्तृत जानकारी दी। डॉ. विनय गुप्ता द्वारा भी बच्चों को नशा मुक्ति संबंधित बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रीति, पंकज, सोनिया, निधि एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12 से 26 जून 2025 तक नशा मुक्ति पखवाड़ा चलाया गया था।

