कैथल । एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में आयोजित विदाई समारोह में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। समारोह के प्रारंभ में डीन प्रो. रेखा गुप्ता ने अपने प्रेरक संबोधन में फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों को उनके आगामी जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा जीवन में आने वाली
चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक रूप सशक्त रहने की बात कही। विभाग के अन्य प्राध्यापको डॉ कमलप्रीत, डॉ. सोनू, डॉ. श्वेता संधू, रीना, मोनिका, अरविंद ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए एवं सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्वेता संधू ने किया। सभी विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी तथा कुछ
विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से भी अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। यह समारोह अत्यंत, स्मरणीय, आनन्दमय, भावविभोर करने वाला एवं संगीतमय रहा। अंत में सभी शिक्षकों ने फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों को सुखद भविष्य की कामना व्यक्त की। इस अवसर पर सभी शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

