कैथल । पूर्व सैनिक हवलदार नानक चंद 6 डोगरांं रेजीमेंट में 24 वर्ष तक अपनी कॉलर सर्विस करते हुए जांबाज योद्धा ने 85 वर्ष की आयु में 26 जून की शाम को आखिरी सांस ली। इस बारे जैसे ही पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल को पता चला तो 10 बजे पूर्व सैनिक के पैतृक गांव नैना में तिरंगा लेकर पहुंचे। हवलदार नानक चंद के पार्थिक शरीर को सूबेदार मेजर खजान सिंह, पीओ राजबीर भाना, रिसालदार कर्मवीर भाल, सूबेदार बलबीर सिंह माजरा, एएसआई सोम दत्त साकरा ने एसोसिएशन प्रधान के साथ में मिलकर पार्थिक
शरीर को तिरंगा ओढ़ाया और पूर्व सैनिक की पोतियों ने अपने दादा को सेल्यूट देते हुए विदाई दी। पूर्व सैनिक सभी साथियों के साथ उनकी शव यात्रा में शामिल हुए। शमशान घाट में जाकर उनके पार्थिक शरीर पर रीट पुष्प चक्कर चढ़ाई गई, फूल माला व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। उनके पुत्र सुरेश कुमार को एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी,
दफेदार बलदेव सिंह, कैप्टन चमैल सिंह कौल, नायक कर्मवीर चंदान, सूबेदार मियां सिंह, हवलदार भाना सिंह, हवलदार रतन सिंह ने सामूहिक रूप से तिरंगा भेंट किया। श्रद्धांजलि देने वालों में गांव के गणमान्य व्यक्ति, परिजन, रिश्तेदार व मातृशक्ति सभी शामिल रहे। तत्पश्चात उनके पुत्र सुरेश कुमार ने जांबाज योद्धा अपने पिता को मुखाग्नि दी।

