कैथल । नारायण सेवा केंद्र कैथल में प्रमाण पत्र वितरण एवं कृत्रिम अंग वितरण समारोह संपन्न हुआ। राजेश गर्ग संरक्षक नर नारायण सेवा समिति, अभिषेक गुप्ता, सुरेश किछानिया, पं. जयभगवान शर्मा, राजेंद्र पाल गर्ग नरवाना, अशोक शर्मा, सुभाष गोयल, डॉ दीपक और डॉ रितेश की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने संस्थान से प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए और जरूरतमंद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग भी भेंट किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शाखा कैथल के संरक्षक सतपाल मंगला और
सचिव डॉ अनिल जिंदल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन कर रहे सह सचिव डॉ. नरेश गर्ग ने कहा कि सेवा केवल सहायता नहीं, एक संस्कार है जो जीवन बदलता है। यह केंद्र एक विचार है जहा कोई अकेला नहीं होता। डॉ विवेक गर्ग नेबताया कि नारायण सेवा केंद्र कैथल में अब तक 110 से अधिक कृत्रिम अंग, 7869+ फिजियोथेरेपी सेशन, 88 से अधिक कंप्यूटर प्रशिक्षणार्थी, 22 मोबाइल रिपेयरिंग विद्यार्थी, 43 से अधिक महिलाओं को सिलाई कौशल, 23 व्हीलचेयर और 43 कान की मशीनें निशुल्क प्रदान किए जा चुके
हैं। उन्होंने कहा कि यहां चल रहे प्रशिक्षण कंप्यूटर मोबाइल रिपेयरिंग और सिलाई, सिर्फ रोजगार नहीं देते बल्कि ये आत्मसम्मान लौटाते हैं। कार्यक्रम में कई पूर्व छात्र-छात्राओं ने मंच पर आ कर अपने अनुभव सांझा किए। संस्थान के सहसंयोजक दुर्गा प्रसाद, सेवा प्रेरक मनोज गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, ज्ञानचंद भल्ला, ईश्वर गोयल, सोनू बंसल, अशोक मंगला, ऋषि गोयल, जितेंद्र बंसल, आशीष श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, नोहित मुद्गिल, पूनम, सोमनाथ, अक्षय सहित अनेक समर्पित सदस्य उपस्थित रहे।

