कैथल, 7 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कंवल कुमार ने बताया कि आगामी 15 जुलाई से 28 जुलाई तक जिले के विभिन्न गांवों में जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसमें आमजन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, पीसी-पीएनडीटी एक्ट, फ्री कानूनी सहायता तथा बाल विवाह के प्रति जागरूक किया जाएगा। कैंप को लेकर अधिवक्ताओं तथा पैरा लीगल वालंटियर की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे कानूनी जागरूकता के लिए ग्रामीण सूचना एवं पारदर्शी
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कंवल कुमार ने बताया
पहल योजना के बारे में भी लोगों को जागरूक करें। जागृति योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को उनके कानूनी अधिकारों और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को काकौत, 16 को सांच, 17 को करोड़ा, 18 को भून्ना, 21 को हरसौला, 22 को नौच, 23 को पबनावा, 24 को बरटा, 25 को टयोंठा तथा 28 को चंदाना गांव में जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएंगे। इनमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास तथा पंचायत विभाग के संबंधित क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी भी भाग लेंगे।

