कैथल। आंगनवाड़ी कर्मी नेत्री कमला दयौरा ने 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी मजदूर, कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि यह हड़ताल मजदूरों और कर्मचारियों की बुनियादी मांगों को लेकर है और इसके तहत हरियाणा की आंगनवाड़ी कर्मी भी दिल्ली में संसद मार्च कर रही हैं। कमला ने कहा कि आंगनवाड़ी कर्मियों की वर्षों से
9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी
चली आ रही मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये, उन्हें नियमित किया जाये और श्रम कानूनों के दायरे में लाया जाये, मानदेय में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी की जाये और ग्रेड 3 व 4 कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाये, सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी कर्मियों
ग्रेड 3 व 4 कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाये
को रिटायरमेंट सुविधाएं और ग्रेच्युटी दी जाये, देशभर में आंगनवाड़ी कर्मियों की रिटायरमेंट आयु सीमा 65 वर्ष की जाये। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कर्मियों, महिलाओं, जन संगठनों और जनपक्षधर ताकतों से अपील की कि वे 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल में भाग लें और अपने अधिकारों की लड़ाई को और मजबूती दें। इस अवसर पर मंजीत, कृष्णा, शीला आदि उनके साथ थीं।

