कई महीनों से रुका हुआ वेतन देने की कर रहे हैं मांग
कैथल । वन विभाग मजदूर यूनियन जिला कैथल का धरना पांचवें दिन जारी रहा। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान सिया दत्त कौशिक। की व मंच का संचालन जिला व राज्य महासचिव राजकुमार सोलंकी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए सियादत कौशिक ने बताया कि वन मंडल अधिकारी कैथल ने बातचीत पर बुलाया लेकिन उनका रवैया तानाशाही था। इसी बीच यूनियन बातचीत तोडक़र धरना स्थल पर आ गई।
वन मजदूर 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे
यूनियन ने फैसला लिया कि सभी वन मजदूर 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे व 10 जुलाई को वन मंडल अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। जब तक हमारी जायज मांगों को नहीं माना जाता तब तक धरना जारी रहेगा। वन मजदूर धरने पर बैठकर जोर-शोर से नारेबाजी कर रहे हैं और शीर्ष अधिकारी पर दुव्र्यवहार का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि पिछले कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है जिससे उनके परिवार का गुजारा चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।
आर्थिक तंगी के कारण उनके घरों में खाने-पीने तक की किल्लत
आर्थिक तंगी के कारण उनके घरों में खाने-पीने तक की किल्लत हो रही है। उनका कहना है कि वे अब और इंतजार नहीं करेंगे और अपने हक के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। जब इस मामले में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि मजदूरों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा और अगले तीन-चार दिनों में बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। हालांकि, मजदूरों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है और वे ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। धरने को कई संगठनों को पदाधिकारी ने संबोधित किया जिनमें ओमप्रकाश भाल, नरेश रोहेड़ा, कामरेड मनजीत, नरेश कौशिक, जितेंद्र आदि शामिल हैं।

