ढांड, 9 जुलाई । आज की देशव्यापी हड़ताल को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने अपनी मांगों के समर्थन में ढांड में प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व जिला प्रधान संतोष देवी ने किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज सारे देश में राष्ट्रव्यापी की गई। इसको करोड़ों का समर्थन मिला है। आंगनबाड़ी वर्करों के लिए न्यूनतम 26 हजार रुपए महीना लागू किया जाए, स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, रिटायरमेंट के बाद 5 लाख रुपए दिये जाएं, बकाया मानदेय जल्द दिया जाए, आंगनबाड़ी केंद्र में अच्छा राशन दिया जाए, खाली पदों को जल्द भरा जाए आदि मांगों को पूरा किया जाए। इस प्रदर्शन सतविंदर कौर, बिमला, रोशनी, पिंकी, सुदेश आदि शामिल रहे।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

