कैथल । केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान सभी विभागों व बैंक बीमा के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में जवाहर पार्क में सभा करने के बाद जिला सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण ने व संचालन जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि राज्य में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और के कर्मचारियों, परियोजना कर्मियों, मजदूरों व आम मेहनतकश जनता की उपेक्षा के साथ-साथ लगातार वादाखिलाफी कर रही है।
राज्य सरकार को मांगपत्र भेजकर बातचीत से समाधान करने की अपील
एसकेएस ने राज्य सरकार को मांगपत्र भेजकर बातचीत से समाधान करने की अपील कर चुका है लेकिन सरकार बातचीत से समाधान करना नहीं चहती। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के उपप्रधान जरनैल सिंह, राज्य कमेटी सदस्य राजेंद्र सिनंद, जिला कैशियर रामकुमार शर्मा, उप प्रधान छज्जू राम, सावित्री देवी, सहसचिव विजय शर्मा, संगठन सचिव जसबीर सिंह, ऑडिटर जयप्रकाश टीक, ब्लॉक वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र पहलवान, सचिव मास्टर नारायण दत्त, पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेंद्र खटकड़, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान रामफल दयोहरा, सचिव अमरनाथ किठानिया, बैंक कर्मचारियों के नेता कुलदीप धारीवाल, नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान गौरव टांक, मैकेनिकल के जिला सचिव राजकुमार चहल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मांगों को लागू करने में सरकार आनाकानी कर रही है जिसको लेकर कर्मचारियों, मजदूरों, परियोजना कर्मियों में भारी रोष है। इस अवसर पर नगर पालिका, बिजली, पब्लिक हैल्थ, शिक्षा, वन, हेल्थ, सिंचाई, भवन निर्माण विभाग, पटवारी एवं कानूनगो, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, टूरिज्म, बैंक व बीमा सहित सभी विभागों से हजारों की संख्या में कर्मचारी, मजदूर व परियोजना कर्मी मौजूद रही।

