Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल14 सूत्रीय मांगों लेकर जन संघर्ष मंच ने किया हड़ताल का समर्थन

14 सूत्रीय मांगों लेकर जन संघर्ष मंच ने किया हड़ताल का समर्थन

कहा : जायज बातें मनवाने के लिए सडक़ों पर उतराना पड़ रहा है

कैथल । केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से अखिल भारतीय आम हड़ताल के आह्वान पर कैथल में जन संघर्ष मंच हरियाणा घटक मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान, मनरेगा मजदूर यूनियन, निर्माणकार्य मजदूर-मिस्त्री यूनियन व आंगनवाड़ी वर्कर्ज/ हेल्पर्स यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों की संख्या में इक_े होकर हड़ताल का समर्थन किया। पहले हनुमान वाटिका में जिला के विभिन्न कर्मचारी एवं मजदूर संगठनों ने एक सभा की और इसके बाद मजदूर वर्ग व तमाम मेहनतकश लोगों पर देश की पूंजीपति सरकारों द्वारा किए जा रहे ताबड़तोड़ व भयानक हमलों के खिलाफ और अपनी न्यायोचित व संवैधानिक मांगों के समर्थन में शहर की सडक़ों पर व जिला सचिवालय कैथल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा

इसके बाद जन संघर्ष मंच हरियाणा व सहयोगी संगठनों की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन में देश की पूंजीपति सरकारों द्वारा श्रम कानूनों को निष्प्रभावी करने, मजदूर विरोधी लेबर कोड, निजीकरण, ठेकाप्रथा, बढ़ती महंगाई, बेलगाम छंटनी, बेरोजगारी, स्कीम वर्कर्स, महिलाओं के शोषण, सफाई कर्मचारियों की दयनीय स्थिति, भवन निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं व मनरेगा में भ्रष्टाचार, प्रवासी व असंगठित मजदूरों पर संकट दमन आदि पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की गई।

श्रम कानूनों में मजदूरों के हित में

उपरोक्त के अतिरिक्त- मजदूर विरोधी नए लेबर कोड रद्द किए जाने और श्रम कानूनों में मजदूरों के हित में सुधार किए जाने न्यूनतम वेतन 30,000 मासिक किए जाने, सभी बेरोजगारों को 15,000 मासिक बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, दैनिक मनरेगा मजदूरी हजार रुपए और प्रति व्यक्ति साल में न्यूनतम 200 दिन का रोजगार गारंटी दिए जाने, शहरी मजदूरों के लिए भी रोजगार गारंटी कानून बनाए जाने,  मिड डे मील, आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को कर्मचारी का दर्जा देकर सभी सुविधाएं दिए जाने, निजीकरण व ठेकेदारी पर पूर्ण रोक लगाए जाने, महंगाई को रोक और हरियाणा में बिजली के बढ़ाए गए रेट

और राशन डिपो में मिलने वाले सरसों के तेल के बढ़ाए गए दाम वापस लिए जाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, जन विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द किए जाने, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष व वैज्ञानिक शिक्षा लागू किए जाने आदि जैसी 14 मांगे ज्ञापन में दी गई है। इस मौके पर मनरेगा मजदूर यूनियन के जिला प्रधान का. जोगिंदर सिंह, निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य का. सुनहरा सिंह, मामू राम, आंगनवाड़ी वर्कर्स/हेल्पर्स यूनियन की नेत्री कमला दयोरा व बड़ी संख्या में मजदूर व मेहनतकश साथी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments