Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खोले रोजगार के पिटारे : लीला राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खोले रोजगार के पिटारे : लीला राम

कैथल । पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि देश-विदेश में राष्ट्र के विकास का डंका बज रहा है, प्रधानमंत्री लगातार देशहित में फैसले ले रहे हैं। इन्हीं फैसलों के बीच अब नया फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री ने रोजगार का पिटारा खोल दिया है। उनकी अगुवाई में केंद्र सरकार ने भारत सरकार ने देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए चार महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इनमें सबसे अहम एक लाख करोड़ की पूंजी का प्रावधान है जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। इसके तहत पहली बार नौकरी करने वालों को पंद्रह हजार रुपये तक का लाभ सरकार की ओर से होगा।

13 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कैथल से स्वस्थ हरियाणा का संदेश देंगे

इससे उद्योगपतियों को रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही सरकार ने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ की आरडीआई योजना मंजूर की है। निजी क्षेत्र को उभरते एवं रणनीतिक क्षेत्रों में कम या शून्य ब्यज दरों पर कर्ज दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार की खेलों भारत नीति 2025 से खेलों में युवाओं के लिए नए अवसर मिलेंगे। लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां देश की सुरक्षा ताकत का ऑपरेशन सिंदूर से दूनिया भर को एहसास करवाया है, वहीं अब विकास की दृष्टि से अनेकों योजनाएं लागू करवाते हुए देश को विकास के रास्ते पर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना पर्ची-खर्ची के रोजगार देकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरे देश में आदर्श सीएम बन गए हैं। पूरे प्रदेश में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। आगामी 13 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कैथल से स्वस्थ हरियाणा का संदेश देंगे। इसमें जिले भर से युवा बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments