कैथल, 10 जुलाई। मत्स्य अधिकारी सूर्य प्रकाश ने बताया कि कार्यालय द्वारा वीरवार को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला के लगभग 50 मत्स्य किसानों ने भाग लिया। मत्स्य अधिकारी सूर्य प्रकाश ने किसानों को विस्तारपूर्वक विभागीय स्कीमों की जानकारी दी व सभी मत्स्य पालकों को उनके अथक प्रयास एवं परिश्रम से मत्स्य पालन में एक नई क्रांति लाने पर बधाई भी दी। एक किसान राहुल शर्मा ने बताया कि तीन वर्ष पहले कलायत के शिमला गांव में खारे पानी में झींगा पालन की शुरुआत की थी, अब तकरीबन 30 एकड़ में शिमला गांव में झींगा पालन किया जा रहा है। मत्स्य विभाग द्वारा दी गई स्कीमों के माध्यम से उन्होंने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए हैं।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

