Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगांव कौल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अभियान के तहत...

गांव कौल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अभियान के तहत किया गया पौधा रोपण

कैथल / ढांड, 11 जुलाई। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी ने कहा कि पौधा रोपण मात्र एक कार्यक्रम नही, बल्कि यह हमारे भविष्य को हराभरा करने, सांसों को शुद्ध करने और अपनी धरती मां का कर्ज चुकाने का संकल्प है। पेड़ हमारे जीवन का आधार है। यह हमें आक्सीजन देने के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित रखते हैं। इसलिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी शुक्रवार को गांव कौल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अभियान के तहत पौधा रोपण करने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी ने कहा कि विशेषकर युवाओं को ऊर्जा व पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता दिखानी चाहिए। अपने समुदाय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार काम करते रहना चाहिए। हर एक पौधा जो हम आज लगा रहे हैं, वह कल हजारों सांसों को शुद्ध करेगा। यह हमारे आने वाली पीढि़यों के लिए सबसे कीमती उपहार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना इसी दिशा में कारगर साबित हो रही है। लोगों को अनुदान पर सोलर पैनल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

विधायक सतपाल जांबा ने कहा

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि आज आपने सिर्फ एक पौधा नहीं लगाया, बल्कि एक बेहतर भविष्य की नींव रखी है। यह हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है कि हम इन पौधों की देखभाल करें, ताकि यह बड़े होकर हमें और हमारी आनी वाली पीढि़यों को ऑक्सीजन दें। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से जुड़कर सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं, ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन से हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।

जिला परिषद के चेयरमैन कर्मवीर कौल ने कहा

जिला परिषद के चेयरमैन कर्मवीर कौल ने कहा कि हमें अपने विशेष दिनों में जैसे जन्मदिन, सालगिराह आदि पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, ताकि हम अपनी धरती को हराभरा बनाए रखें। अक्सर हम जलवायू परिवर्तन, प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बात करते हैं। इन सभी समस्याओं का एक सरल और प्रभावी समाधान है, अधिक से अधिक पौधे लगाना। हम सभी को संकल्प करना चाहिए कि एक पौधा जरूर लगाएं। गांव में 2 दिसंबर 1971 को शहीद हुए प्रेम सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर जितेंद्र टाया, कुलदीप पाई, अमरजीत कसान, श्रवण देवबन, बलजीत मालखेड़ी, भारत हरसौला, मैनेजर कश्यप, बलवान रंगा, दीपू बालू, संजीव भाणा, नरेश कुमार, श्याम सुंदर, शेर सिंह, चमेल सिंह, जगतार माजी, गुरमीत सीवन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments