कैथल। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा शुभम पैलेस में एक भव्य भजन संध्या “म्यूजिकल इवनिंग” का आयोजन किया गया, जिसने आध्यात्मिक वातावरण में रंग भर दिए। कार्यक्रम में गुरु के चरणों में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक विक्रम हाजरा पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
ब्रह्मचारी ज्ञानेश्वर ने गुरु पूजा करवाया
संस्था की स्टेट कॉर्डिनेटर कंचन सेठ, जोन कॉर्डिनेटर अल्पना मित्तल, जिला कोऑर्डिनेटर रुचि शर्मा एवं भारत खुराना ने बताया कि कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होकर कार्यक्रम रात नौ बजे तक चला। शुरुआत में ब्रह्मचारी ज्ञानेश्वर ने गुरु पूजा करवाया। इसके बाद संगीतमय कार्यक्रम में भजन गायक विक्रम हाजरा ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। उन्होंने “राधे राधे मन बोले, मन में अमृत रस घोले”, “अच्युत्म केशवम् राम नारायणम्”, “गुरु की महिमा कोई ना जाने”, “देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ” जैसे हृदयस्पर्शी भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि भजनों का संकलन केवल हिंदी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि तेलुगु, असमिया, बंगाली जैसी विभिन्न भाषाओं में भी भजन प्रस्तुत किए गए, जिससे हर भाषा-भाषी श्रोता अपने को जुड़ा हुआ महसूस कर सका। यह विविधता एकता के सुर में बदल गई और लोगों ने आत्मीयता से भजनों का आनंद लिया। भजनों की धुन पर श्रोता झूमते और भावविभोर होकर भगवान और गुरु चरणों में अपनी भक्ति समर्पित करते दिखे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद दिया गया।
आचार्य दीपक सेठ ने बताया
आचार्य दीपक सेठ ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब कैथ सिटी, योगेश मित्तल, लार्ड रामा अस्पताल के चेयरमैन हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतेंद्र गर्ग, समाज सेवी अशोक गोयल, शैमरॉक स्कूल की चेयरपर्सन नीलम शर्मा विशेष रुप से सहयेाग किया। संस्था उनका आभार जताती है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा जैसे पावन पर्व पर इस तरह के आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि समाज को एकता, भक्ति और संस्कारों से जोड़ने का कार्य भी करते हैं। आर्ट ऑफ लिविंग का यह प्रयास निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणादायी रहा। कार्यक्रम में पंजाबी वेलफेयर सभा, पंजाबी सेवा सदन, गीता भवन संस्था, सिरायकी परिवार ने भी सहयोग किया। वहीं कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार से जुड़े, कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल, हांसी, चंडीगढ़, जींद, सीवन, सौंगल, निसिंग से भी सदस्य पहुंचे।
सीएमओ ने दिलाई कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. रेनु चावला ने उपस्थितजनों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरुक करने के साथ ही सभी को शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि समाज में कन्याओं की कमी के कारण समाज का ढांचा बिगड़ रहा है। समाज का संतुलन सही नहीं बन पा रहा है। इसलिए हम सभी को बेटियों को बचाने के साथ साथ उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने का काम करना होगा। इसके साथ ही हमें उन्हें आत्म निर्भर बनाना होगा, ताकि बेटिंया जीवन में हमेशा आगे बढ़े और समाज का नेतृत्व करें।
इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतन शर्मा, ब्रह्मचारी ज्ञानेश्वर, डॉ. सीमा भटनागर, डॉ. विकास भटनागर, भारत खुराना, गीता खुराना, सुनील खुराना, शैलेजा खुराना, गरिमा, कपिल, हर्षिता सेठ, सतीश सेठ, किरण, युधिष्ठिर मित्तल, पीयूष हसीजा, यशिका हसिजा, मुनीष गर्ग, बबली, गुलाब सिंह, भारती गुप्ता, निधि गुप्ता, आदर्श गुप्ता, डॉ. राजेश सिकरी, सुनीला सिकरी, शैलजा खुराना, सुमन सेठ, सुरजभान शांडिल्य, स्नेह लता, शशि अरोड़ा, शैली सिक्का,करुणा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

