Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगांव बाकल में लगा स्वास्थ्य एवं जांच शिविर

गांव बाकल में लगा स्वास्थ्य एवं जांच शिविर

कैथल । गांव बाकल में मेगा कैंम्प का आयोजन उपायुक्त एवं माननीय सिविल सर्जन के दिशा निर्देशों के अनुसार व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पूंडरी डॉ महेश के मार्गदर्शन में किया गया। गांव बाकल के सरपंच नरेन्द्र सिंह द्वारा कैंम्प की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 70 वर्ष की आयु के बुजर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और गैर संचारित रोगों बीपी, शुगर, वजन, लंबाई इत्यादि की जांच की गई। गांव बाकल में टीबी मरीजों के सम्ंपर्क में रहने वाले लोगों की बलगम की जांच व एक्स-रे जांच की गई।

नशा मुक्ति शिविर भी लगाया गया

कैंम्प में नशा मुक्ति शिविर भी लगाया गया जिसमें एचआईवी की निशुल्क जांच की गई व नशा करने वालों को ओएसटी सेन्टर से दवाइयां दी गई। साथ ही आयुष विभाग द्वारा मरीजों की जांच की गई व मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य कर्मचारी श्रवण करोड़ा ने कैम्ंप में आये हुए ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी विस्तार से सांझा की। उन्होंने बताया कि गांव बाकल के सरपंच नरेन्द्र सिंह निरन्तर स्वास्थ्य विभाग के उ‘च अधिकारियों से मिलकर गांव के लोगों के लिए इस तरह के कैम्प लगवाते रहते हैं। मेगा कैम्प में मुख्ख्य रूप से आयुष विभाग से डॉक्टर नेहा सिंह, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच, नवीन नैन, अनूप कौशिक पूंडरी, सतबीर गोपेरा, दिनेश बैनीवाल, सीमा व राजपति एमपीएचडब्ल्यू महिला व राजीव ढुल लेब टेक्नीशियन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments