कैथल । लायंस क्लब कैथल सेंट्रल द्वारा कैंसर अवेयरनेस, मेडिकल चेकअप एवं सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 65 महिलाओं ने टीकाकरण करवाया, वहीं 70 लोगों ने सेमिनार में भाग लेते हुए स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। यह कैंप प्रत्येक दो महीने में अश्वनी प्रवेश बंसल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दूसरे शनिवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है।
लायंस क्लब कैथल सेंट्रल ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई
इस बार लायंस क्लब कैथल सेंट्रल ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई तथा आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन पारस हॉस्पिटल पंचकूला के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कैंप में प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. शिवम गाबा ने अपनी टीम सहित निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कीं। ट्रस्ट एवं लायंस क्लब कैथल सेंट्रल द्वारा डॉ. गाबा एवं उनकी टीम को आभार स्वरूप सम्मान-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कैंप को सफल बनाने में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं लायंस क्लब कैथल सेंट्रल के अध्यक्ष लायन प्रवेश बंसल, ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टी अश्वनी बंसल, निधि बंसल, दक्ष बंसल, शौर्य बंसल, तथा लायंस क्लब कैथल सेंट्रल के लायन पुनीत शर्मा, लायन राजिंदर कुमार, लायन करनैल सिंह, लायन कृष्ण मिगलानी, लायन वरिंदर मेहता पूर्व गवर्नर, लायन इंद्रजीत मदान एवं लायनेस सुषमा मेहता, पिंकी, कनिशा, मित्तल सर्जिकल एवं मैटरनिटी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि तथा पारस हॉस्पिटल से श्री गौरव राणा ने विशेष योगदान दिया।

