Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगांवो में हो रहे विकास कार्य में तेजी लाना हमारा लक्ष्य :...

गांवो में हो रहे विकास कार्य में तेजी लाना हमारा लक्ष्य : चेयरमैन कर्मबीर कौल

गुहला-चीका, 14 जुलाई। जिला परिषद के चेयरमैन कर्मवीर कौल कहा कि गांवो में हो रहे विकास कार्य में तेजी लाना हमारा लक्ष्य है। हर गांव में विकास कार्यो के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सरकार संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में प्रत्येक गांव में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे है।

विकास एवं पंचायत अधिकारी

चैयरमैन कर्मबीर कौल ने सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के हॉल में खंड गुहला के सभी सरपंचो, पार्षदों तथा ग्राम सचिवों की बैठक लेकर प्रत्येक गांवों की समस्या को सुनने उपरांत संबोधित कर रहे थे। बैठक में पहुंचने पर ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन सुखविंद्र कौर ने चैयरमैन कर्मबीर कौल को पौधा देकर स्वागत किया। चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि सभी सरपंच, पार्षद सेवक के रूप में कार्य कर लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएं। सरपंच व पार्षद जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जागरूक करें, ताकि लोगों को इन स्कीमों का लाभ मिल सके। सरकार द्वारा विभिन्न स्कीमों के माध्यम से लोगों को लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है। आमजन स्कीमों का लाभ लेकर अपना व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं।     

सरपंच अपने गांव में 500 पेड़ लगाएं

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांवों में ई-लाईब्ररी व जिम का निर्माण कराया जाएगा। ई-लाईब्ररी से जहां बच्चों को पढ़ने की सुविधाएं उपलब्ध होगी, वहीं बच्चें जिम में जाकर अपने आपको स्वस्थ रख सकेंगे। जिन पंचायतों के पास आय का साधन नहीं है, इन पंचायतों को भी विशेष फंड देकर कार्य करवाएं जाएगें। उन्होंने सभी सरपंचों से आह्वान करते हुए कहा कि गांवो में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जल-भराव, गंदगी, कूड़ा-कचरा न जमा होने दें। विशेष थीम लेकर गांवों में कार्य करें। सभी सरपंच अपने गांव में 500 पेड़ लगाएं। चैयरमैन ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम स्कीम के तहत पौधारोपण भी किया।॒    

बैठक के दौरान सीईओ

बैठक के दौरान सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश ने सभी जनप्रतिनिधियों को आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। आज के इस जन जागरण अभियान का मकसद भी जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था। आमजन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना जैसी विभिन्न स्कीमों से जुड़कर अपने जीवन को सुगम बना सकते है। उन्होंने संबंधित ग्राम सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में पहुंचने पर बीडीपीओ चीका समीता ने सीईओ जिला परिषद को पौधा देकर स्वागत किया।

          इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि जगतार सिंह माजरी, जिला पार्षद जंग सिंह, बलवान भागल, राकेश खानपुर व मनैजर कश्यप, मण्डल अध्यक्ष जोगा सिंह, कविता, लता, सीमा, सुरजीत, देवेन्द्र वर्मा, महेन्द्र सिंह चीमा, सहित विभिन्न गांवो से आए सरपंच, ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments