कैथल । विकलांग अधिकार समिति कैथल द्वारा हनुमान वाटिका में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगों के और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों की सहमति से नियुक्तियां की गई। जिला प्रधान पंकज नारंग, महासचिव दिनेश सिरोही, सहसचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष राम मेहर गुहणा और रविंद्र बुच्ची आदि को चुना गया। इस मौके पर पर्यावरण को बचाने के लिए हनुमान वाटिका में पौधे भी लगाए गये और लोगों को भी पौधे लगाने का आह्वान भी किया गया। यह मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस मौके पर विकलांग अधिकारी के समिति के सदस्य पंकज नारंग, दिनेश सिरोही, मनोज कुमार, राम मेहर गुहणा, रविंद्र बुच्ची, भगवती देवी, रिंकी, अजय आदि सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

