कैथल । मजेंटा फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राजकीय विद्यालय दीवाल में कार्यक्रम किया गया। एक पौधा एक संकल्प अभियान के तह स्कूल में छायादार एवं फलदार करीब 500 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कंपनी के एरिया मैनेजर सुनील कुमार ने पानी के निरंतर घटते हुए जलस्तर एवं पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान को देखते हुए उनकी कंपनी मजेंटा फाइनेंस ने यह आयाम चलाया है। इसमें वह प्रत्येक वर्ष निशुल्क लगभग एक लाख पौधों का अलग-अलग स्थानों पर पौधा रोपण करेंगे जिससे धरती का श्रृंगार निरंतर बना रहे।
दैनिक जीवन में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस
उन्होंने स्थानीय लोगों से यह अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस, जन्मदिन, विवाह शादी के उपलक्ष में पांच पांच पौधों का पौधा रोपण अवश्य करें। पेड़ पौधों का हमारे दैनिक जीवन में होना बहुत महत्वपूर्ण है। कैथल ब्रांच के क्रेडिट मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि पेड़ों से हमें भूमि कटाव को रोकने के लिए सहायता मिलती है एवं शुद्ध हवा, फल, फूल व जड़ी बूटियां इत्यादि की प्राप्ति होती है जो कि हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में सभी लोगों ने प्रत्येक वर्ष पांच-पांच पौधों का पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से तुलसी, अमरूद, पीपल, नीम, जामुन और नींबू के पेड़ लगाए गए। इस दौरान मुख्य रूप से संदीप कुमार, सचिन कुमार, काजल, सुल्तान सिंह और स्कूल के प्रधानाचार्य और सभी टीचरोंं ने भाग लिया।

