ट्रांसफार्मर सहित बिजली संबंधी किसानों की सभी समस्याओं का निदान हो : गुणी प्रकाश
कैथल, 16 जुलाई । किसानों के जले ट्रांसफार्मर बदलने सहित बिजली की अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भाकियू मान गुट के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एम.एस.पी. समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश ने विद्युत निगम ढांड के एस.डी.ओ. प्रिंस भूरा से बातचीत की और किसानों को ट्रांसफार्मर व अन्य बिजली दिक्कतों को दूर करने को कहां। इसके बाद विद्युत निगम ढांड के कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता गुणी प्रकाश फरल ने कहा कि क्षेत्र में काफी स्थानों पर अब भी धान की रोपाई व ङ्क्षसंचाई का कार्य चल रहा है और ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में किसानों को परेशानियों से दो चार होना पड़ता है,क्योंकि समय वा रोपाई व सिंचाई न होने के कारण जहां धान की पैदावार प्रभावित होती है तो दूसरी तरफ किसानों को महंगे दामों पर डीजल खरीदकर सिंचाई करनी पड़ती है।
विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि
उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि किसानों को खेतों के ट्रांसफार्मर व बिजली संबंधी आने वाली समस्याओं को प्राथकिमता के आधार पर निवारण करना चाहिए, ताकि किसान सुचारु रूप से फसलों की सिंचाई कर सके। भाकियू किसानों के हितों पर कोई आंच नहीं आने देगी और किसानों की समस्याओं के निदान के लिए अगर सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि किसानों को धान की फसलों के लिए आ रही यूरिया खाद की किल्लत के लिए भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिलेगा और खाद की कमी की समस्या को शीघ्र दूर कर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया करवाने की मांग करेगा, ताकि किसानों को खाद की किल्लत बाबत आ रही परेशानियों से निजात मिल सके। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष अमरीक सिंह, सोनू, मनिंद्र सिंह, संजू आदि मौजूद थे।
बिजली संबंधी हर समस्या के लिए सीधा कार्यालय में मिले : एस.डी.ओ.
इस बारे में बात करने पर विद्युत निगम ढांड के एस.डी.ओ. प्रिंस भूरा ने कहा कि किसान व उपभोक्ता बिजली संबंधी हर प्रकार की समस्या के लिए सीधे उनके कार्यालय में आकर मिले, उनकी समस्या का तत्काल मौके पर ही निदान किया जाऐगा। किसानों के ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में ठीक करने का कार्य निरंतर सुचारु रूप से जारी है। उन्होंने कहा कि निगम में बिजली संबंधी कार्य के नाम पर कोई भी सुविधा शुल्क की मांग करता है तो उसकी शिकायत सीधे आकर करें, मौके पर ही विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाऐगी।

