Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलभगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पूरे जोश व उमंग के साथ निकलेगी :...

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पूरे जोश व उमंग के साथ निकलेगी : दीपक अग्रवाल


कैथल । इस्कॉन प्रचार समिति कैथल के प्रधान दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस्कॉन कुरुक्षेत्र व कैथल द्वारा भगवान जगन्नाथ कैथल रथ यात्रा का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास व जोश के साथ समिति के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। शनिवार 28 जून को शाम 5 बजे भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव और बहन सुभद्रा महारानी के साथ कैथल शहरवासियों को रथ

पर विराजमान हो कर दर्शन देंगे। इस रथ यात्रा में संपूर्ण शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जगह जगह पर भक्तों के द्वारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। भगवान को अलग अलग 6 स्थानों पर आकाशमार्ग द्वारा भोग अर्पण किये जाएंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति रथ यात्रा की अगुवाई महावीर करेंगे। समिति के सभी सदस्यों ने कैथल शहरवासियों को यात्रा में आने का निमंत्रण देते हुए सभी को दर्शन करने के लिए भी विनती की। शरारती तत्व भक्तों की भीड़ का लाभ ना उठा सकें इसके लिए समिति और प्रशासन की तरफ से बहुत कड़ी व्यवस्था

भी की गई है। भक्तों से विनती करते हुए यह भी कहा कि दर्शन के लिए आते समय श्रद्धालू अपने साथ मोबाईल, जेवर, कैश या अन्य कोई भी कीमती सामान ना ले कर आएं। प्रेस सचिव भारत मदान ने बताया कि रथ यात्रा अम्बाला रोड श्री खाटू श्याम मंदिर से शुरू हो कर अंबाला रोड, सर छोटू राम चौक, ढांड रोड, ऋषि नगर, करनाल रोड, पेहोवा चौक,

कमेटी चौक से होते हुए श्री गीता भवन मंदिर में भंडारे के साथ सम्पूर्ण होगी। यात्रा में के कीर्तन की शोभा को बढ़ाने के लिए बाहर से इस्कॉन के कुछ वैष्णव सन्यासी भक्त आ रहे हैं। कैलाश भगत प्रमुख समाज सेवी, सुरभि गर्ग चेयरमैन नगर परिषद, डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, वरिष्ठ एडवोकेट मनदीप सिंह जी व शहर के अन्य सम्मानित सदस्य भी भगवान के

आशीर्वाद हेतु उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर राज गुलाटी, आशीष गर्ग, राम निवास, संजय वाही, अमित गर्ग, श्याम लाल वर्मा, नीरज गर्ग, रमेश कुमार, बलविंदर, संजीव धीमान, सुमित ओबराय, सुनील सैनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments