इंडिया गौरव, राहुल सीवन। लगभग एक वर्ष की लंबी बीमारी के बाद अब हलका गुहला के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व विधायक बूटा सिंह पूर्णतः स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने स्वयं इस बात की पुष्टि दूरभाष पर करते हुए कहा कि यह जीवन उन्हें दोबारा मिला है, और इसका श्रेय वे ईश्वर की कृपा तथा जनता की सच्ची दुआओं को देते हैं।
पूर्व विधायक बूटा सिंह ने भावुक स्वर में कहा, मैं पिछले लगभग एक वर्ष से अस्वस्थ था, लेकिन जिस प्रकार लोगों ने मेरे लिए निरंतर प्रार्थनाएं कीं, वह मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। यह चमत्कार सिर्फ प्रभु की इच्छा और जनता की दुआओं से ही संभव हुआ है।
उन्होंने बताया कि उनकी सेहत में अब पूरी तरह सुधार है और वे अगले एक-दो दिनों में सीवन लौटकर हलका गुहला के लोगों से पुनः भेंट करेंगे। बूटा सिंह ने कहा कि वे पहले की तरह ही सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहेंगे और क्षेत्र की सेवा पूरी ऊर्जा और समर्पण से करेंगे।
मेरे हर सांस में अब सेवा की भावना और कर्तव्य की पुकार है। यह नई जिंदगी है और इसे मैं समाज, क्षेत्र और ईश्वर को समर्पित करता हूं, उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा। अनेक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने कहा कि यह सिर्फ एक नेता के स्वस्थ होने की खबर नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक, एक सेवक के फिर से सक्रिय होने की शुभ घड़ी है।
कई लोगों ने भी इसे ईश्वर का आशीर्वाद और अपने सामूहिक श्रद्धाभाव की सफलता बताया। सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का तांता लग गया है।
बूटा सिंह ने कहा कि जनता की यह प्रार्थनाएं मेरे लिए अमृत समान हैं। मैं जब तक जीवित हूं, सेवा करता रहूंगा। प्रभु की इच्छा और आप सबका प्रेम ही मेरी ताकत है।
पूर्व विधायक की यह वापिसी निश्चित रूप से हलका गुहला की राजनीति और समाजसेवा में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।

