डीसी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश..
कैथल, 27 अगस्त। सावधान ! यदि आप लघु सचिवालय परिसर में किसी वाहन से प्रवेश कर रहे हैं, तो यातायात के सभी नियमों का शत प्रतिशत पालन करें, क्योंकि डीसी के निर्देशानुसार पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को करीब 30 लोगों के चालान किए गए।
डीसी प्रीति ने यातायात पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि लघु सचिवालय में बिना हेलमेट के या बिना सीट बेल्ट लगाकर आने वाले लोगों के चालान किए जाएं। जो भी नियमानुसार कार्रवाई हो, वह की जाए। इसमें चाहे कोई कर्मचारी हो या अधिकारी हो या अन्य आमजन। सभी के लिए यातायात नियमों का पालन किया जाना जरूरी है। इस मामले में कोताही स्वीकार नहीं होगी। आमजन से आह्वान किया जाता है कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें।
डीसी प्रीति ने कहा कि मानव जीवन बहुत अमूल्य है। हमें स्वयं की सुरक्षा के साथ साथ अन्य लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। देखने में आया है कि अधिकतर सड़क हादसों में सबसे ज्यादा चोट सिर पर लगती है। हेलमेट सिर और दिमाग को गंभीर चोट से बचाता है। हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं पहने, बल्कि स्वयं की रक्षा के लिए पहने। इसे बोझ न समझें। सड़क सुरक्षा एक संयुक्त जिम्मेवारी है। नियमों का पालन करके हादसों से बचा जा सकता है।
वहीं कैथल एसडीएम अजय सिंह ने भी लघु सचिवालय परिसर में तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और आमजन को भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट का उपयोग करना बहुत आवश्यक है। सुरक्षित वाहन पोलिसी की बैठक में आंकड़ा सामने आया है कि सड़क दुर्घटना के दौरान अधिकतर मृत्यु बिना हेलमेट पहनने वालों की
हुई है। इसलिए परिजन भी ध्यान रखें कि वे अपने बच्चों को दुपहिया वाहन देते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए कहें। जीवन एक बार मिलता है बार-बार नहीं। इसलिए हमें सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।

