कैथल, 27 सितंबर। डीसी प्रीति ने कहा कि किसानों को जिले की मंडियों में धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। खरीद सीजन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले की विभिन्न मंडियों एवं खरीद केंद्र में सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए के लिए नोडल अधिकारी लगाए जा चुके हैं। सभी नोडल अधिकारी एजेंसियों से
तालमेल करते हुए फसल को सरकार की हिदायतानुसार खरीद करना सुनिश्चित करेंगे तथा समयबद्ध उसका उठान करवाएंगे। इसके साथ ही नोडल अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। कैथल एसडीएम अजय सिह को कैथल जिले का ओवर ऑल इन्चार्ज लगाया गया है।
डीसी प्रीति ने बताया कि कैथल पुरानी, नई, अतिरिक्त व बाबा लदाना मंडी के लिए एसडीएम अजय सिह, चीका मंडी के लिए एसडीएम कैप्टन प्रमेश कुमार, कलायत मंडी के लिए एसडीएम अजय हुड्डा, रामथली मंडी के लिए एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार,
पूंडरी मंडी के लिए तहसीलदार दिनेश कुमार, अरनौली, भागल व राधे राधे मार्बल्स पटियाला रोड के लिए नायब तहसीलदार चीका बंसीलाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार सीवन मंडी के लिए नायब तहसीलदार महेश कुमार, राजौंद मंडी के लिए नायब तहसीलदार राजौंद, पाई मंडी के लिए पूंडरी नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा
तथा ढांड, साइलो प्लांट सोलू माजरा व कौल मंडी के लिए नायब तहसीलदार अचिन को नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसके अलावा नगर परिषद कार्यकारी अभियंता संदीप को रिजर्व में रखा गया है।

