Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलजिला की मंडियों में गत दिवस तक हुई एक लाख 32 हजार...

जिला की मंडियों में गत दिवस तक हुई एक लाख 32 हजार 889 मीट्रिक टन धान की खरीद : डीसी ने बताया

कैथल, 4 अक्टूबर। डीसी प्रीति ने बताया कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक लाख 32 हजार 889 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल खरीद में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 70 हजार 263 एमटी, हैफेड द्वारा 35 हजार 523 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 287हजार 103 एमटी खरीदी गई है।

उन्होंने बताया कि गत दिवस तक अरनौली मंडी 527 मीट्रिक टन, भागल मंडी 92 एमटी, ढांड मंडी में 20 हजार 10 मीट्रिक टन, धनौरी में 375 एमटी, गुहला चीका में 39 हजार 721 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 1899 एमटी, नई अनाज मंडी कैथल में 22 हजार 669 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 13 हजार 528 एमटी, कलायत मंडी में

1027 एमटी, कौल में 1646 एमटी, पाई मंडी में 3116 एमटी, पूंडरी में 20 हजार 522 एमटी, राजौंद में 1194 एमटी, रामथली 2760 एमटी, सीवन 3803 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।

डीसी प्रीति ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि उसका उचित प्रबंधन करें। इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments