कैथल, 11 नवंबर । डीसी प्रीति ने शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नगर आयुक्त तथा नगर पालिकाओं के सचिवों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला कैथल के सभी नगर परिषद और नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाए रखें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
की जाएगी। अधिकारी सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थानों जैसे शिक्षण संस्थान, माननीय न्यायालय, अस्पताल, लाइब्रेरी एवं बस स्टैंड इत्यादि के पास कचरा प्रबंधन के लिए कोई भी डंपिंग ग्राउंड नहीं होना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही डीसी प्रीति ने नगर आयुक्त को तत्काल संबधित कार्यकारी
अधिकारी नगर परिषद/सचिव नगर पालिका एवं एजेंसी की एक संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कैथल के शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना है, ताकि सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके।
डीसी प्रीति ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए निर्धारित किए गए स्थानों से प्रतिदिन निश्चित समय पर सफाई करवाई जाए। साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट तुरंत उपायुक्त कार्यालय में भिजवाई जाए। ये निर्देश शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

