कैथल, 17 जून। डीसी प्रीति ने बताया कि नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, नशा मुक्ति केंद्रों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय सेवा विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-2026 के
लिए इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाईट award.socialjusticehry@gov.in पोर्टल के माध्यम से आगामी 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रेष्ठ नशा मुक्ति केन्द्र, संस्थानों तथा सर्व श्रेष्ठ व्यक्तियों को प्रदान किए जाते हैं। इसके तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

