डीसी ने दिखाई जिला स्तरीय योग मैराथन को हरी झंडी–सैकड़ों प्रतिभागियों ने लिया योग मैराथन में भाग

कैथल, 18 जून। डीसी प्रीति ने कहा कि योग मन, मस्तिष्क और आत्मा का संतुलन बनाने का माध्यम है। योग को सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, बल्कि उसे नियमित अपनी दिनचर्या में लेकर आएं। योग स्वस्थ जीवन जीने की प्राचीन कला है, जो शरीर और मन को आपस में जोड़ती है। प्रदेश को योगयुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए सभी नागरिक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
डीसी प्रीति बुधवार को चौधरी छोटू राम स्टेडियम में आयुष, खेल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय योग मैराथन में प्रतिभागियों को संबोधित कर रही थीं। डीसी ने इस दौरान मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर गौरव, द्वितीय स्थान पर सुनील, तृतीय स्थान पर यशेंद्र रहे। डीसी प्रीति ने कहा कि योग ऋषि मुनियों द्वारा प्रदान की गई एक प्राचीन पद्धति है, जोकि जीवन में काफी प्रभावी है। योग करने से जहां शारीरिक स्फूर्ति प्राप्त होती है, वहीं तनाव को खत्म करता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के नोडल अधिकारी गिरीश कुमार ने कहा कि योग ने हजारों वर्षों से मानव जाति को शारीरिक, मानसिक व अध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाया है। योग केवल कुछ आसन करना ही नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां तनाव और चिंता हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं, वहीं योग हमें शांति और स्थिरता प्रदान करता है। जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने कहा कि योग हमारे शरीर को लचीला बनाता है। हमारी मांसपेशियों को मजबूत करता है। योग करने से एकाग्रता बढ़ती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि घर-घर योग की अलख जगाई जा सके।
इस मौके पर आरटीए गिरीश कुमार, जिप सीईओ सुरेश राविश, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, डीडीए डॉ. बाबू लाल, डीएचओ हीरा लाल, डीएसओ राज रानी, डीआईओ दीपक खुराना, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शंकुतला दहिया, रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, आईटीआई प्रिंसीपल सतीश मच्छाल, योग विशेषज्ञ डॉ. एचएस हुड्डा, कोच गुरमीत सिंह, चेतन शर्मा, राजेश कुमार,

