Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलसुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का कर्तव्य : डीसी प्रीति

सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का कर्तव्य : डीसी प्रीति

सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

झुके हुए पेड़ को कटवाने में देरी करने पर वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश

कैथल, 26 जून। डीसी प्रीति ने कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का कर्तव्य है। सड़क सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वन विभाग द्वारा चंदाना रोड पर सिद्धि विनायक मिल के पास एक झुके हुए पेड़ को कटवाने में देरी करने पर डीसी ने वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

करने के निर्देश जारी किए। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा करनाल रोड पर लोक निर्माण विभाग की सड़क को बिना अनुमति के उखाड़ने पर डीसी ने संबंधित के खिलाफ डीडीआर दर्ज करने के भी निर्देश जारी किए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर तय समय सीमा में इस सड़क की मुरम्मत नहीं की गई तो डीडीआर को एफआईआर में बदल दिया जाए।

डीसी प्रीति वीरवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि मई माह में 31 सड़क हादसे हुए और इनमें 26 लोगों ने जान गंवाई है। ज्यादातर हादसों में पीड़ित व्याक्तियों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए चालान किए जाएं। इसके साथ ही सभी संबंधित विभाग सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी एहतियात बरतने के

निर्देश दिए। लोकनिर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, नगर निकाय विभाग अपनी सड़कों को दुरूस्त करें और सभी सड़कों की बर्म की सफाई एवं उसे मजबूत करवाएं। गांव में मनरेगा तथा शहरी क्षेत्र में मशीन के साथ इनकी सफाई करवाएं, ताकि बारिश के मौसम में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सड़कों की बर्म पर हुए अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। इसके अलावा सभी जेई से यह प्रमाण-पत्र भी लें कि उनके अधीन आने वाली सड़कों की बर्म सही है।

डीसी प्रीति ने वन विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों के साथ खडे़ पेड़ों की झुकी हुई टहनियों को निरंतर छंटाई करवाएं। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए, क्योंकि यह झुकी हुई टहनियां सड़कों पर वाहनों को अवरूद्ध करती है तथा दुर्घटनाओं का कारण बनती है। उन्होंने विश्वकर्मा चौक सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निकाय को निर्देश जारी किए। इसी प्रकार पुलिस विभाग को छोटू राम चौक पर ट्रायल के तौर एक सप्ताह के लिए वन-वे शुरू करने के निर्देश दिए। तितरम मोड पर लगाई जा रही लाइट के कार्य

में तेजी लाने के लिए एनएचएआई विभाग को निर्देशित किया गया। डीसी प्रीति ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष मीटिंग में आने से पहले अपने विभाग से संबंधित एजेंडा को पूरी तरह से पढ़कर आए और सही प्रतिक्रिया दें। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में केवल विभागाध्यक्ष ही भाग लें। इस अवसर पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, आरटीए गिरीश कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम अजय हुड्डा, डीएसपी सुशील प्रकाश, पीडब्ल्यूडी अधीक्षक अभियंता नवनीत कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, कार्यकारी अभियंता वरुण कंसल, सुरेंद्र कुमार व सतपाल, रेडक्रास सचिव रामजी लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ओवर लोड वाहनों की चालानिंग के साथ करवाएं डी-लोड

डीसी प्रीति ने ओवर लोडिड वाहनों पर संज्ञान लेते हुए आरटीए विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों के चालान की जाए। इसके साथ ही उन्हें तब तक सड़क पर न जाने दिया जाए, जब तक वह अपने अतिरिक्त वजन को कम नहीं करता। इसके अलावा पराली व तुड़ा की ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लैक्टर टेप लगाना सुनिश्चित किया जाए।

स्कूल खुलते ही निजी स्कूल बसों की पुलिस विभाग करें क्रॉस चैकिंग

डीसी प्रीति ने कहा कि अगले महीनें से स्कूल खुलने जा रहे हैं। ऐसे में सभी निजी स्कूल संचालक अपनी बसों को सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत सभी नियमों को पूरा करते हुए चलाना सुनिश्चित करें। वहीं पुलिस विभाग इन स्कूल बसों की क्रॉस चैकिंग करें और जागरूकता अभियान भी चलाते रहें। रेडक्रॉस सचिव स्कूल बसों के ड्राइवरों की आंखों व स्वास्थ्य की जांच करवाना सुनिश्चित करें।

मई माह में पुलिस ने 7852 तथा आरटीए विभाग ने किए 125 चालान

आरटीए गिरीश कुमार ने बताया कि मई माह में पुलिस विभाग द्वारा सात हजार 852 चालान करते हुए 49 लाख 57 हजार 750 रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं आरटीए विभाग द्वारा 125 ओवर लोडिड वाहनों के चालान करते हुए 45 लाख 43 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments