कैथल, 1 जुलाई। डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी 13 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कैथल में मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अधिकारी इस मैराथन 2025 को लेकर सभी समय रहते अपनी तैयारियां पूरी करें। जल्द से जल्द मुख्य कार्यक्रम स्थल और मैराथन के लिए रूट प्लान फाइनल किया जाए, ताकि उसके अनुसार व्यवस्था की जा सके। इसके साथ ही सभी अधिकारी अपने अपने विभाग के सभी अधीनस्थ कर्मचारियों, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवकों व आमजन के ज्यादा से ज्यादा
रजिस्ट्रेशन करवाएं। साथ ही स्वयं सेवी संस्थाएं, प्रगतिशील किसान, युवा, जिले में कुछ विशेष करने वाले समूह इस मैराथन में बढ़चढ़ कर भाग लें। मैराथन रूट पर अपनी कला व कोई विशेष हुनर है तो उसके प्रदर्शन के लिए स्टॉल लगा सकते हैं।
डीसी प्रीति लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस रूम में चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि आगामी 13 जुलाई को ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर आधारित कैथल हॉफ मैराथन को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए एडीसी दीपक बाबूलाल करवा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एडीसी, एसडीएम कैथल, डीएसपी हेड क्वार्टर तथा डीएसपी ट्रैफिक की संयुक्त कमेटी मौके का निरीक्षण
करके रूट निर्धारित करेगी। मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोई भी आमजन www.kaithalhalfmarathon.com वेबसाइट पर जाकर तथा स्कैनर के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने शिक्षा विभाग, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाएं और हर रोज की प्रगति रिपोर्ट भी उपायुक्त कार्यालय को भिजवाएं। उन्होंने जिला प्रौद्योगिकी अधिकारी को निर्देश दिए कि पोर्टल में वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए भी अलग से प्रावधान किया जाए।
एसपी आस्था मोदी ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बीरभान, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तीन कैटेगरी में आयोजित होगी मैराथन
डीसी प्रीति ने बताया कि मैराथन तीन कैटेगरी में आयोजित होगी। इसमें 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की प्रोफेशनल तथा पांच किलोमीटर रन फार फन रेस शामिल हैं। 21 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेने के लिए 200 रुपये तथा 10 किलोमीटर मैराथन में भाग लेने के लिए 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है। पांच किलोमीटर मैराथन की रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं है।
मैराथन विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार
डीसी प्रीति ने बताया कि यदि कोई (महिला या पुरुष अलग-अलग कैटेगरी में) 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तो उन्हें एक लाख 50 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख 25 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर एक लाख रुपये का नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये की नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं पांच किलोमीटर की दौड़ रन फॉर फन होगी।
प्रोफेशनल रन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लगाई जाएगी टाइम कैल्कूलेशन चिप
डीसी प्रीति ने बताया कि प्रोफेशनल रन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक किट उपलब्ध करवाई जाएगी तथा चेस्ट पर टाइम कैल्कूलेशन चिप लगाई जाएगी, ताकि मैराथन का परिणाम पारदर्शी व निष्पक्ष हो। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वस्थ, खुशहाल एवं नशा मुक्त हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए जिले का हर नागरिक इस मैराथन में भाग ले।

