कैथल । आरकेएसडी कालेज के 150 विद्यार्थियों को जिला प्रशासन कैथल द्वारा इंटरशिप के लिए चयनित किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों को परम्परागत विषयों के साथ 120 घंटे की कौशलपरक इंटरन्शिप करनी होगी। प्रधान प्रबंधन समिति अश्वनी शोरेवाले ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन विशेष रूप से उपायुक्त का धन्यवाद किया एवं विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। ज्यादातर विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में ज्वाइन भी कर लिया है। इसके अलावा 25 विद्यार्थियों ने समाचार पत्र समूह टाईम्स आफ इंडिया के विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सत्यबीर मैहला, इंटरन्शिप सैल के संयोजक डॉ गगन मित्तल, प्लेसमेंट सैल के संयोजक डॉ विशाल आंनद भी उपस्थित रहे।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

