आरोप : हर फसली सीजन में किसानों को खाद के लिए करना पड़ता है संघर्ष
ढांड, 1 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार में किसानों को चार गुना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार में किसानों को एम.एस.पी., खाद और बीज के लिए परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। आज हालात यह है कि पुलिस की सुरक्षा में किसानों को खाद बांटनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आलम यह बना हुआ है कि किसानों को न मक्का की एम.एस.पी. मिल रही है और ना ही सूरजमुखी की। खाद की कमी के चलते किसानों को भारी बदइंतजामी कालाबाजारी और उत्पादन में घाटे का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के लिए खरीफ की बिजाई मुश्किल होती जा रही है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी खरीफ फसल के लिए केंद्र से हरियाणा को मिलने वाली खाद के आधे से भी कम स्टॉक की सप्लाई हुई है। धान की रोपाई का सीजन शुरू है और हालत यह बने हुए है कि खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं। हमेशा की तरह सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों का परिणाम है कि हर फसली सीजन में किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि भाजपा सरकार समय रहते कोई इंतजाम नहीं करती। इसके चलते किसानों को कालाबाजारी में महंगा खाद खरीदने पर विवश होना पड़ रहा है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ भी पड़ता है और समय पर खाद ना मिलने से उत्पादन भी प्रभावित होता है। प्रदेश के इतिहास की यह पहली सरकार है, जिसके कार्यकाल में थानों के भीतर खाद बांटनी पड़ी। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि सरकार बिना देरी किए किसानों को फसल बिजाई के लिए भरपूर मात्रा में खाद मुहैया करवाए, ताकि किसानों को खाद के लिए हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

